बिजनौर, दिसम्बर 6 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल ग्राम मिर्जापुर बेला में महिला आरक्षी प्रीति, तोमर सोनम द्वारा समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया। महिला सुरक्षा घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएं व उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी तथा मोबाइल से लड़कियों को परेशान करने , सोशल मीडिया के द्वारा परेशान करने , अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत संबंधी व महिलाओं के साथ मारपीट लड़कियों के साथ छेड़छाड़ से बचाव संबंधी जागरूक किया तथा एवं साइबर अपराध के बारे में अवगत कराया गया एवं साइबर अपराध होने के बाद की कार्यवाही से भी अवगत कराया गया। बालिकाओ को पम्पलेट देकर व सरकार योजनाओ के वारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...