उन्नाव, सितम्बर 20 -- सफीपुर। तहसील सभागार सफीपुर में शनिवार को नारी सुरक्षा के लिए समर्पित मिशन शक्ति अभियान का लाइव प्रसारण देखा गया। विधायक बंबालाल दिवाकर ने कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसके पहले विधायक दिवाकर सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ आरके वर्मा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...