कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे की अगुवाई में शनिवार को मंडी समिति में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित महिलाओं में सबसे बुजुर्ग 75 वर्षीय फूल कुमारी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान धान, बाजरा खरीद के अन्तर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कृषक पंजीकरण की जानकारी महिलाओं को दी गई। प्रतीकात्मक रूप से पांच महिला कृषकों को उर्वरक की बिक्री मौके पर की गई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने विभागीय योजनाओं के साथ ही बालिकाओं व महिलाओं के हित में शासन द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं समेत शासन द्वा...