अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत श्रम विभाग द्वारा बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कन्या विवाह योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना और मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत छह लाभार्थियों को 4,33,000 के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उप श्रमायुक्त नदीम अहमद ने बताया कि कन्या विवाह योजना का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे श्रमिक परिवारों पर आर्थिक भार कम हो सके और बेटियों के विवाह में सम्मानजनक सहायता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग निरंतर श्रमिक वर्ग की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए समर्पित है।श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि योजनाओं का लाभ पाने...