मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत शनिवार को पंचायत भवन में महिलाओं के सम्मान और स्वालंबन के लिए वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने लघु नाटिका, नृत्य नाटिका आदि के माध्यम से महिला सशिक्तिरकण का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि बेटियों के प्रति लोगों को धारणा बदलनी होगी तभी वह सशक्त होंगी। पुलिस बालिकाओं और महिलाओं के साथ हैं। उन पर अत्याचार करने वालों को पुलिस सबक सिखाएगी। शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी, एसएसपी सतपाल अंतिल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह और नन्हीं चिड़िया ट्रस्ट की संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने संबोधन में डीआईजी ने कार्यक्रम प्रस...