सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउंड से रन फोर एंपावरमेंट वूमेन मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना और सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना था। साथ ही आमजन को महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों एवं पुलिस की त्वरित सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। मैराथन का शुभारंभ एसएसपी आशीष तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाकर ही सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...