कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बहू-बेटियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रमों में छात्राओं, बालिकाओं और महिलाओं को गुड टच-बैड टच, आत्मरक्षा तकनीकें, साइबर अपराध, बाल संरक्षण प्रावधान, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर व महिला अपराध रोकथाम संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई। शासन के विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 (पुलिस आपातकालीन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन) तथा 181 (महिला हेल्पलाइन) के बारे में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, ए...