कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत बुधवार को जिले की पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान गांवों, विद्यालयों, चौराहों, बाजारों, बस स्टैंडों तथा मंदिरों में जाकर उनको अधिकारों की जानकारी दी गई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बहू-बेटियों को नारी सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा, गुड टच-बैड टच, नए आपराधिक कानून, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर व शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को किसी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस या शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को देने के लिए प्रेरित किया गया। मंझनपुर में महिला उप निरीक्षक राखी विश्वकर्मा तथा पूनम ने स्थानीय पीएचसी, चौराहा व कोर्रा रोड पर जागरूकता फैलाई। करारी में क...