मऊ, अक्टूबर 1 -- घोसी। तहसील अंतर्गत रघौली क्षेत्र के माउरबोझ स्थित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति के तहत चौपाल लगाकर कोतवाली की टीम ने सुरक्षा के बाबत जागरूक किया। महिलाओं एवं लड़कियों को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने किसी भी प्रकार की समस्या में, अकेला महसूस करने के बाद आशंका को देखते हुए सरकार की अति महत्वाकांक्षी वूमेन पावर लाइन 1090 सहित डायल 112 और अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने के लिए छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही शासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 एम्बुलेंस सेवा तथा 101 अग्निशमन सेवा शामिल रही। इस दौरान प्रभारी निरीक्...