कौशाम्बी, अक्टूबर 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। भरवारी स्थिति कौशाम्बी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को एक प्रेरणादायक पहल की गई। विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा अलीफा बानो को एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनाया गया। इस मौके पर अलीफा बानो प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्यों का संचालन भी कराया। बुधवार की सुबह असेंबली में अलीफा बानो ने विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि हर लड़की में आगे बढ़ने की अपार शक्ति है, बस आवश्यकता है उस शक्ति को पहचानने और सही दिशा में प्रयत्न करने की। उनके प्रेरक विचारों से विद्यालय का वातावरण आत्मविश्वास और उत्साह से भर उठा। इसके बाद उन्होंने शिक्षकों की मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शिक्षण-प्रक्रिया और विद्यार्थियों की प्रगति पर चर्चा की। अलीफा बानो ने दिन भर विद्...