मेरठ, अक्टूबर 11 -- दौराला। दिल्ली दून हाईवे पर दशरथपुर स्थित कुसुम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को महिला मिशन शक्ति दिवस मनाया गया। कक्षा 11 की छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्या बनाया गया। छात्राओं के बीच आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कक्षा ग्यारह की छात्रा अनन्या मित्तल को एक दिन का प्रधानाचार्या बनाया। प्रधानाचार्य आशीष कुमार ने नवनियुक्त प्रधानाचार्या अनन्या मित्तल का स्वागत करते हुए पदभार सौंपा। समस्त स्टाफ ने पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त प्रधानाचार्या ने क्लास, रजिस्टर की जांच करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने पर विचार रखे। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर भी विचार रखे। उधर, दौड़ प्रतियोगिता में कक्ष...