मेरठ, नवम्बर 9 -- रोहटा। मिशन शक्ति के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत अरनावली में अंजलि को एक दिन के लिए ग्राम पंचायत सचिव बनाया गया। ग्राम प्रधान स्वाति और वर्तमान पंचायत सचिव अंशु राठी द्वारा एक दिन के लिए पदभार दिया। पंचायत सचिव बनने पर अंजली ने गर्व महसूस किया। उसके बाद अंजली ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए नियमानुसार निस्तारक सबंधितों को निर्देशित एवं अनुगेसित किया गया। वहीं, सफाई कर्मचारियों को सफाई के बारे में निर्देशित किया गया। पंचायत सहायक को मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में आवेदन हेतु निर्देश दिए। अंजलि बीसीए की छात्रा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...