सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत सोमवार को मौलाना मदनी मैमोरियल एजुकेशनल कालेज की बीएम प्रथम वर्ष की छात्रा नौशीन नाज़ को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया। इस दौरान कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी नौशीन ने लोगों की समस्याएं सुन पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। मोहल्ला बैरून कोटला निवासी मोहम्मद राशिद की पुत्री नौशीन को एक दिन की कोतवाली का प्रभार दिया गया। इस दौरान शिकायतकर्ता थीतकी निवासी महिला शाइस्ता और नगर के मोहल्ला ख्वाजबख्श निवासी समरीन पुत्री मुस्तकीम समेत कई लोगों ने विभिन्न मामलों को लेकर अपनी शिकायतें उनके सामने रखी। इस दौरान नौशीन ने गंभीरतापूवर्क सभी की शिकायतें सुनी और फरियादियों को समस्या के निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। इसके बाद नौशीन ने साइबर धोखाधड़ी, घरे...