प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस ने को स्कूल-कॉलेज से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों से डरने की बजाय पुलिस को तत्काल सूचना दें, ताकि अपराधी को उसके कृत्य की सजा मिल सके। उन्होंने छात्राओं को स्वावलंबन, सुरक्षा, सम्मान की बातों को बताकर उनके मन में आत्मविश्वास उत्पन्न किया। उधर, एसीपी सिविल लाइंस कृतिका शुक्ला ने बृजबिहारी सहाय इंटर कॉलेज, शिवकुटी में छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर वूमेन पॉवर लाइन 1090, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, और ...