सहारनपुर, नवम्बर 7 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुक्रवार को कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में जनपद स्तरीय मेगा इवेंट 'अनंता' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद की 50 महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएमई संतोष बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा सखी-वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी। कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। सम्मानित महिलाओं में पु...