बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- गुलावठी। लॉरेंस अकैडमी स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अध्यापिकाओं व छात्राओं को जागरूक किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उप्र शासन के मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अन्तर्गत जागरुक करते हुए शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि आपको आत्मनिर्भर बनाना और समाज में सम्मान के साथ आगे बढ़ाना भी है। कोतवाल ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व, साइबर सुरक्षा, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डायरेक्टर शोएब मेवाती, प्रधानाचार्या सतपाल कौर, इंस्पेक्टर क्राइम हेम सिंह, सर...