झांसी, अक्टूबर 27 -- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया। उन्हें नारी सशक्तीकरण और स्वावलंबन के बारे में बताया गया। बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। टीम ने अपने थाना क्षेत्र के विद्यालयों में छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय बताए। गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं से संवाद किया। पूंछ थाना की एंटी रोमियो टीम एवं शक्ति मोबाइल टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम मबूसा एवं आसपास के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930 एवं...