बागपत, अक्टूबर 7 -- बस स्टैंड बिनौली पर मंगलवार को मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए जागरुकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने महिलाओं और बालिकाओं को उनके सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरुक किया। सिंगर रेणुका पंवार ने कहा महिला और बालिका कभी भी अपने आप को कमजोर ना समझें। आज सरकार और पुलिस प्रशासन उनके साथ हैं। किसी भी समस्या और अत्याचार होने पर इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दे। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शीलेश चौधरी दीपशिखा ने भी जागरुक किया और साईबर क्राइम से बचाव की पूरी जानकारी दी। मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बरों की जानकारी देकर पंपलेट वितरित किये। कार्यक्रम में एसएसआई नरेश...