मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत सोमवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित गोल्डन गेट स्कूल में पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता और एसएचओ मनीष सक्सेना ने छात्राओं और शिक्षिकाओं को सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सीओ ने वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सुरकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से बारे में बताया और यह भी समझाया कि इसका लाभ कैसे और कौन प्राप्त कर सकता है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी ...