सहारनपुर, सितम्बर 26 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र की अमरदीप कालोनी में एक युवक ने कुत्ते को बुरी तरह पीट दिया, जिससे कुत्ता बेहोश हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना जनकपुरी क्षेत्र अमरदीप कालोनी में प्रणव शर्मा के घर के बाहर एक कुत्ता रहता है, जिसको क्षेत्र के लोग खाने-पीने का भी सामान देते हैं। इसीलिए कुत्ता मोहल्लेवासियों के साथ ही रहता है और कॉलोनी में घूमता रहता है। कॉलोनी में आने वाले संदिग्ध लोगों को देखकर कुत्ता भौंकता है। पुलिस के मुताबिक, शांतिनगर निवासी मनोज ने शुक्रवार को कुत्ते को प्रणव शर्मा के घर में घुसकर डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे कुत्ता बेहोश हो गया और चोट लगने से कुत्ते की आंख खराब हो गई। आरोप है कि कुत्ता आरोपी को देखकर भौंकता था और उसके पीछे भागता था। घट...