मेरठ, सितम्बर 23 -- कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मिशन शक्ति को लेकर कहा कि वार्डों, पंचायतों में महिला चौपाल का आयोजन किया जाए। महिलाओं की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाए। आयुक्त सभागार में सोमवार को कमिश्नर डा.हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को लेकर 22 सितंबर से शुरू किये गये मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के संबंध में मंडलीय बैठक हुई। कमिश्नर और डीआईजी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड, पंचायत स्तर पर रोस्टर तैयार करते हुये महिला चौपाल का आयोजन किया जाए। चौपाल में स्वास्थ्य कैंप, विधिक सहायता उपलब्ध कराना, महिला सुरक्षा के लिए जागरुकता दौड़, सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी आदि से लाभान्वित किया जाए। महिला चौपाल में बीट ...