देवरिया, अक्टूबर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस कार्यालय स्थित अपने कक्ष में एएसपी उत्तरी आनंद कुमार पांडेय ने मिशन शक्ति से जुड़े पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की और अभी तक के जागरूकता की उन्होंने समीक्षा की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एएसपी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज 5.0 चल रहा है। इसमें महिलाओं व बालिकाओं को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जरूर बताया जाए कि हर क्षेत्र में महिलाएं आज आगे हैं। उनकी सुरक्षा को पुलिस हर समय तैयार है। किसी भी दिक्कत में हों तो पुलिस की महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड लाइन 1098 सहित अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें। चंद मिनट में पुलिस पहुंची। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और त्वरित...