शामली, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति-5 एवं नवरात्र के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जिला प्रशासन ने बेटियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें एक दिन जिले की प्रशासनिक कमान सौंपी। डीएम से लेकर सीडीओ एवं बीएसए अन्य प्रशासनिक अधिकारी बन बेटियों ने प्रशासनिक कमान संभाले के साथ ही प्रशासन की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जाना। जनपद टॉपर रिया ने डीएम का कामकाम देख जिला पंचायत राज विभाग की मीटिंग आयोजित लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर पर मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा परिष्सद में पढ़ने वाली बालिकाओं को उच्च पद पर आसीन किया गया। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कक्षा 12 की जनपद टॉपर सरस्वती बालिका विद्या इंटर कॉलेज शामली की छात्रा रिया को एक दिन का जनपद की सांकेतिक डीएम बनाया। कार्यभार ग्रहण करते ही डीएम...