कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपद शनिवार को भी जिले की पुलिस ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बहू-बेटियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रमों में गुड टच-बैड टच, आत्मरक्षा उपाय, साइबर अपराध से बचाव, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, नए अपराधिक कानून, निःशुल्क विधिक परामर्श आदि के बाबत जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, 102, 1098, 1930, 181 के साथ थाना सीयूजी नंबर, महिला हेल्प डेस्क व एंटीरोमियो टीम के कार्यों के बारे में बताया गया। कड़ा धाम पुलिस ने कुबरी घाट, संदीपन घाट पुलिस ने सेंट जॉन्स कॉलेज, महेवाघाट पुलिस ने भवनसुरी गांव, करारी पुलिस ने स्थानीय मिशन शक्ति केंद्र, चरवा पुलिस ने पंसौर जूनियर हाईस्कूल, पश्चिम शरीरा पुलिस ने स्थानीय बैंक शाखाओं के परिसर में जागरूकता अभियान चलाया।

हिंदी हिन्द...