लखनऊ, सितम्बर 27 -- रहीमाबाद। दिव्या सिंह मेमोरियल महिला महाविद्यालय में शनिवार को आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में पुलिस ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया। एसीपी सुजीत कुमार दुबे ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया कि बेटियां निडर होकर स्कूल जाएं। मनचलों पर सख्ती की जाएगी। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने छात्राओं से कहा यदि उन्हें कोई मोबाइल पर या सामने छींटाकशी व धमकी दे रहा है, पुलिस को बताएं। पुलिस कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...