प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- कुंडा नगर पंचायत के बीपी रामानुजम पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अपराध निरीक्षक संजय सिंह की अगुवाई में एंटी रोमियो और पुलिस टीम स्कूल पहुंची। मिशन शक्ति टीम की रश्मि सोनकर, टिंवकल शर्मा, आनंद यादव ने सरकार की ओर से संचालित मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वूमेन पावर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, पुलिस हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन, स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्प लाइन आदि के नम्बरों की जानकारी देते हुए जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करने को प्रेरित किया। भारत के नए कानूनो की जानकारी बच्चों की दी गई। इस मौके पर प्रबंधक अरुणेन्द्र नारायण मिश्रा, प्रिसिंपल चम्पाकली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...