भदोही, अक्टूबर 9 -- भदोही, संवाददाता। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा एवं आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत करना तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता की उपयोगिता और इसके नवाचार और उद्यमशीलता के लिए सुरक्षित प्रयोग विषय में जानकारी दी गई। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. माया ने की। इस मौके पर डॉ. अंकिता तिवारी, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. अमर कृष्ण यादव, डॉ. अनीश कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...