उरई, नवम्बर 19 -- आटा। मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं नए कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एसकेडी मेमोरियल अकादमी इटौरा में आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन धनराशि, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इटौरा स्थित एसकेडी मेमोरियल अकादमी में 1 नवंबर 2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं नये कानूनों के प्रचार-प्रसार के तहत निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता और सोच को मंच पर प्रस्तुत किया था। विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रोत्साहन धनराशि, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। निबंध प्रतियोगिता परिणाम प्रथम स्थान अनुराग कक्षा 12 द्वितीय प...