भदोही, अक्टूबर 16 -- भदोही, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत गुरुवार को डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में हाईस्कूल की टापर छात्रा पिंकी एक दिन के लिए सांकेतिक एआरटीओ बनीं। फरियादियों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारित कराने को निर्देशित कीं। सांकेतिक एआरटीओ बनीं पिंकी के चेहरे पर खास ही उत्साह देखने को मिला। एआरटीओ की कुर्सी पर बैठनेे के पश्चात टॉपर पिंकी कुमारी ने करीब दस लोगों की समस्याओं को सुनते हुए एआरटीओ के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख लीं। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि अफसर बनी छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी कीं। परिवहन ऑफिशियल प्रक्रिया, डीएल प्रक्रिया आदि को प्रभावी ऑनलाइन और अधिक पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। सांकेतिक रुप से एक दिन की ...