मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के चेयर पर जेसी कन्या इंटरमीडिएट की छात्रा हेमा सरोज आसीन हुईं। एक दिन की अपर मुख्य अधिकारी के रूप में सीसी रोड सहित ग्राम पंचायतों में अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों का पारित किया। हेमा ने अपर मुख्य अधिकारी के रूप में अपने दायित्व निर्वहन कर भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने का संकेत दिया। अपर मुख्य अधिकारी सुरेंद्र वर्मा की उपस्थिति में सीटी ब्लॉक की राधिका बेलदार और डोमरी की ग्रामप्रधान मधु सिंह ने अपने ग्रामसभा में सीसी रोड निर्माण संबंधित प्रस्ताव अपर मुख्य अधिकारी हेमा के समक्ष प्रस्तुत किए। प्रस्ताव पर अपर मुख्य अधिकारी ने क्षेत्रीय अवर अभियंता से मोबाइल पर बात कर प्रश्नगत प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश ...