बागपत, अक्टूबर 1 -- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को जनपद के 995 आंगनवाड़ी केंद्रों पर एक साथ कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कन्याओं को पूजन के बाद उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए गए। वन स्टॉप सेंटर पर भी कन्या पूजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि नारी शक्ति समाज और राष्ट्र की आधारशिला है। सरकार लगातार महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए ठोस कदम उठा रही है। मिशन शक्ति अभियान के साथ-साथ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना जैसी योजनाओं से बेटियों को शिक्षा, पोषण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रोत्साहन मिल रहा है। कन्या पूजन कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि बेटिय...