रामपुर, सितम्बर 24 -- सरकारी विभागों में काम काज की जानकारी देने के लिए मंगलवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं को अधिकारियों की कुर्सी पर बैठाकर कार्य की जानकारी दी गई। मंगलवार को नगर के हाईवे स्थित ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ने वाली पांच छात्राओं को लेकर वार्डन सुनीता गंगवार तहसील पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले विद्यालय की छात्रा प्रियंका यादव को एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया ने अपनी कुर्सी पर बैठाया। छात्रा को एसडीएम के द्वारा किए जाने वाले कामकाज और उसके अधिकार के विषय में जानकारी दी।जिसके बाद तहसीलदार के चेंबर में प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार ने छात्रा मनु को अपनी कुर्सी पर बैठा कर कार्यभार दिया। वहीं बीडीओ कार्यालय में छात्रा शशि को बीडीओ राजेश सिंह की कुर्सी, खंड शिक्षा अध...