सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में पुनरीक्षित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एसएफएसी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित बच्चों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने सभी बालक-बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग कर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त आवंटन के तहत 14 बच्चों को जून 2025 और 110 बच्चों को जुलाई 2025 तक का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जुलाई माह में 56 नए बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया है। इस प्रकार वर्तमान में कुल 180 बालक-बालिकाएँ योजना का लाभ प्राप्त हँ। बैठक में यह भी साझा किया गया कि स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल करने हेतु 113 नए बच्चों की सूची ...