चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिला अंतर्गत मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण योजना के तहत संचालित सभी इकाइयों जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखरेख संस्थान एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रगति की समीक्षा तथा जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देशानुसार किया गया। बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद द्वारा मिशन वात्सल्य योजना की अवधारणा, उद्देश्य और क्रियान्वयन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह योजना 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और पुनर्वास हेतु कार्य करती है जो या तो अनाथ हैं, परित्यक्त हैं, जो...