साहिबगंज, जून 17 -- साहिबगंज। मिशन वात्सल्य के तहत झारखंड आफ्टर केयर मार्गदर्शिका 2023 विषय पर सोमवार को उन्मुखीकरण कार्यशाला जिला परियोजना संसाधन केंद्र सभागार में हुई। कार्यशाला का उद्देश्य बाल अधिकारों की सुरक्षा, उनके पुनर्वास एवं सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देना तथा संबंधित विभागों और संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।कार्यशाला पूर्वाह्न 11:00 बजे सामाजिक सुरक्षा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला में मुख्य रूप से आफ्टर केयर योजना की प्रक्रिया, प्रावधान एवं हितग्राहियों की पहचान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि संस्थागत अथवा गैर-संस्थागत देखरेख सेवाओं से जुड़े । 18 साल की उम्र पूरी कर लेने वाले वैसे बालक/बालिकाएं , जिन्होंन...