जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- बच्चों के अधिकार, सुरक्षा और समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मिशन वात्सल्य योजना के अनुरूप बोड़ाम में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति (सीडब्ल्यू एवं पीसी) का गठन हुआ है। इस समिति के गठन के उपरांत, इसके सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के तत्वावधान में बाल कल्याण संघ एवं मिरेकल फाउंडेशन इंडिया के सहयोग से बोड़ाम प्रखंड में किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ किकू महतो ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना केवल सरकार या प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का सामूहिक दायित्व है। बचपन में ही बच्चों को सही दिशा, सही वातावरण और सही मार्गदर्शन प्राप्त हो तो वे भविष्य में राष्ट्र के लिए उपयोगी नागरिक बन सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...