पाकुड़, सितम्बर 10 -- पाकुड़। बाल संरक्षण पर पांच दिवसीय वर्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि मिशन वात्सल्य एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी पहल है। जिसका उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा, कल्याण एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने योजना के तहत परिवार आधारित गैर-संस्थागत देखभाल के महत्व को रेखांकित किया, ताकि कठिन परिस्थितियों में बच्चों को सहयोग मिल सके और उनका संस्थागतकरण अंतिम उपाय के रूप में अपनाया जा सके। उन्होंने जिलों से आए बाल संरक्षण इकाईयों के प्रतिभागियों को बच्चों के सर्वोत्तम हित, बच्चों के समग्र विकास, उनकी सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास की जरूरतों को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत का...