मोतिहारी, सितम्बर 27 -- मोतिहारी नगर निगम के मिशन चौक से पतौरा मिशन मोहल्ले को जोड़नेवाली सड़क खराब है। इसके कारण मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कई जगहों पर मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त है। सड़क के टूटे होने के कारण जलजमाव हो जाता है। इससे राहगीरों को परेशानी होती है। वही मोहल्ले में जानेवाली सड़क के किनारे कुछ दूरी तक कच्चा नाला बना है। इसमें घरों से निकलनेवाला गंदा पानी गिरते रहता है। नोबेल जेम्स फेश एकेडमी से कृष्णा पटेल के घर तक पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण हुआ है। मगर, निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जहां पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण हुआ है, उस नाले का मुहाना नहीं बना है। इसके कारण नाला के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। हालांकि नगर निगम की तरफ से इस मोहल्ले में सफाईकर्मी नियमित आते हैं। लेकिन,...