सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में मतदाता प्रारुप सूची के प्रकाशन के उपरांत प्रारूप मतदाता निर्वाचक सूची में मतदाताओं की संख्या 23 लाख 87 हजार 603 है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 , विशेष कैंप में दावा -आपत्ति लेने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट अपलोडिंग का कार्य प्रशासनिक स्तर पर जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार, कोई योग्य मतदाता ना छूट पाए यह मुख्य उद्देश्य है। बहरहाल, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारुप मतदाता सूची में दावा व आपत्तियां प्राप्त करने व डॉक्यूमेंट अपलोडिंग के उद्देश्य से जिले के सीवान सदर प्रखंड समेत सभी प्रखंड, अंचल, नगर निकाय व पंचायत कार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार, निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में दावा-आपत्ति अवधि 1 ...