पूर्णिया, अगस्त 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचक सूची के विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के क्रम में विशेष प्रेक्षक निर्वाचक सूची द्वारा अर्हता तिथि 01 जुलाई के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची पर दावों एवं आपत्तियों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारूप निर्वाचक सूची पर एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त से संबंधित आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्धारित अवधि में मिशन मोड में दावा/आपत्...