बांका, अप्रैल 26 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में मिशन मोड में चले जल जीवन हरियाली अभियान से भू-जल स्तर नियंत्रित हो रहा है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) का दावा है कि जल जीवन हरियाली अभियान का साकारात्मक प्रभाव भू-जल स्तर पर पडा है। जिससे सरकार की ओर से कराये गये सर्वे में यहां एक भी गांव क्रिटिकल नहीं पाये गये हैं। जिसका भू-जल स्तर 50 फीट या इससे अधिक हो। फिलवक्त यहां का औसत भू-जल स्तर 27 फीट 3 इंच है। इसके बाद भी जहां पेयजल संकट है, वहां पेयजल संकट को दूर करने के लिए विभाग की ओर से अभियान चलाये जा रहे हैं। वहीं, बांका जिले के 42 हजार 443 हेक्टेयर भूमि में प्राकृतिक वन क्षेत्र फैले हैं। जिसे संरक्षित करने लिए यहां के वन एवं पहाडी व पठारी क्षेत्रों में प्राकृतिक व क्षेत्रिय पौधे लगाये जा रहे हैं। जिले में वन विभाग की ओर से वि...