गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में चल रहे मिशन बुनियाद केंद्रों पर छात्र अब ऑफलाइन भी पढ़ सकेंगे। पहले गुरुग्राम के पांच मिशन बुनियाद केंद्रों पर 9 से 12 कक्षा तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। जुलाई से मिशन बुनियाद केंद्रों पटौदी, सिरहौल, नवादा फतेहपुर, बादशाहपुर, फर्रुखनगर में छात्र ऑफलाइन की पढ़ाई कर सकेंगे। इससे छात्रों को तैयारी करने में आसानी हो सकेगी। इन केंद्रों में ऑफलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों के रहने और खाने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसका पूरा खर्च शिक्षा विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी जिले में पांच बुनियाद केंद्र हैं। अभी केंद्र में छात्र ऑनलाइन पढ़ने के लिए टैबलेट का सहारा लेते हैं। कोचिंग लेने वाले छात्रों के लिए ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग और परिवहन जैसी सभी व्यवस्था विभाग क...