गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। शिक्षा विभाग की ओर से मिशन बुनियाद में छात्रों के चयन को लेकर लेवल दो की परीक्षा आयोजित की गई। जिले के चार केंद्रों पर हुई परीक्षा में 1446 में से 90 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इसमें गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटौदी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादीपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल अर्बन एस्टेट सेक्टी-4 और राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैकबपुरा परीक्षा केंद्र शामिल है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में चार परीक्षा केंद्रों पर लेवल दो की परीक्षा शांति पूर्ण हुई। इसके पहले लेवल एक की परीक्षा 1446 छात्रों पास किया था। इन छात्रों ने अब लेवल दो परीक्षा पास में शामिल हुए थे। लेवल दो पास करने वाले छात्र लेवल तीन की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद छात्रों को बुनियाद सेंटर में दाखिला होगा। ज...