पलामू, अक्टूबर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के बीसीसी मिशन बालिका हाई स्कूल 10वी वर्ग की आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने स्कूल की व्यवस्था और प्राचार्य की तानाशाही रवैये के विरूद्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश से शनिवार को मुलाकात कर शिकायत की। छात्राओं ने डीइओ को बताया कि हमेशा उनकी कक्षाएं किसी ने किसी कारण से बाधित होती रहती है। इस स्कूल में अधिकतर परीक्षाओं का केंद्र बना दिया जाता है,उस समय कक्षाएं स्थगित कर दी जाती है। जबकि 2026 में सभी मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित होने वाली हैं। प्राचार्य छात्रवृति फार्म, सावित्रीबाई फुले योजनाओं के फार्म भरने में भी रूचि नहीं लेती है,इस कारण छात्राओं का इसका लाभ नहीं मिल पाता है। किसी आवेदन में उनका हस्ताक्षर के लिए छात्राएं जाती हैं तो छात्राओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। ...