गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के तहत, निगम टीमें पिछले 2-3 वर्षों में पहली बार व्यापक स्तर पर सफाई, धूल-मिट्टी हटाने और सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन का कार्य कर रही हैं। धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निगम की 18 मैकेनाइज्ड सडक़ सफाई मशीनें रात भर शहर की मुख्य सडक़ों पर तैनात रहती हैं। सड़कों और पेड़ों पर टैंकरों से शोधित पानी का छिडक़ाव लगातार किया जा रहा है, जिससे धूल कम हो सके। निगम की टीमें प्रतिदिन प्रमुख सडक़ों से धूल-मिट्टी, खरपतवार और सीएंडडी वेस्ट हटाकर सड़कों को स...