दरभंगा, जुलाई 5 -- बहेड़ी। विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अभियान के सफल आयोजन के लिए के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक प्रभारी बीडीओ की अध्यक्षता में हुई। इसमें विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को सफल बनाने की योजना बनायी गई। साथ ही सभी से अपील की गई कि वे क्षेत्र में लाभार्थियों को जागरूक करें। नसबंदी और बंध्याकरण के लिए लाभार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी, भेजने का आग्रह किया गया। पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि लालन कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए परिवार परिवार नियोजन में अब तक की उपलब्धियां एवं अस्थाई साधनों व स्थाई साधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क...