मुरादाबाद, मार्च 5 -- मिशन निपुण भारत के अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड डिलारी में एक कार्यशाला Ñहमारा आंगन हमारे बच्चे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजपाल सिंह चौहान, सह अध्यक्षता बीडीओ त्रिलोक चंद, बीईओ भूपेश दिनकर ने की । सरस्वती वंदना के पश्चात बीडीओ एवं एडीओ चंद्रपाल सिंह ने विकास खण्ड डिलारी के सभी विद्यालयों में 19 पैरामीटर पूर्ण करने के लिए उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया। राजपाल सिंह चौहान ने विकास खण्ड डिलारी में बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग की ओर सरकार के विकसित भारत के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बीईओ भूपेश दिनकर ने राज्य परियोजना की ओर से कराए गए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के थर्ड पार्टी आंकलन...