लखीमपुरखीरी, मई 30 -- जिले के आकांक्षी ब्लॉकों में चल रही योजनाओं, कार्यक्रमों की हकीकत जानने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन टीम के साथ जिले में पहुंची। उन्होंने रमियाबेहड़ ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल देखे साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व समूहों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ईसानगर ब्लॉक के गांवों का निरीक्षण किया। वहीं बांकेगंज ब्लॉक के निरीक्षण को भी टीम पहुंची। रमियाबेहड़ की ग्राम पंचायत सुजानपुर का पंचायत भवन, अन्नपूर्णा भवन, आयुष्मान केंद्र, आंगनबाडी केंद्र, संविलियन विद्यालय कृष्णानगर कालोनी और आदर्श खेल के मैदान का निरीक्षण किया। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र कृष्णनगर की लाभार्थी महिलाओं ने पुष्टाहार देरी से मिलने से की बात बताई। वहीं एएनएम की पोस्टिंग न होने से होने वाली दिक्कत बताई। मिशन निदेशक ने...