अंबेडकर नगर, जून 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर तीन जूनियर इंजीनियरों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए। बैठक में हर घर जल योजना की गहन समीक्षा की गई तथा ग्राम प्रधानों से परियोजना के कायार्ें के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया गया। इस ग्राम प्रधानों ने योजना में की गई लापरवाही के संबंध में अवगत कराया। काह कि जलापूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही है और न तो पाइप लाइन के लीकेज को ठीक किया जा रहा है तथा खादे गए मार्गों को भी नहीं दुरुस्त किया गया है। इस पर जिलाधिकारी संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मिशन के कार्यों को अपेक्षित ढंग ...