कानपुर, अप्रैल 6 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में स्पार्क इंटरनेशनल ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब को छह विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में मेटाडोर फोम एकादश ने क्रेजी क्राउड को छह विकेट से हराया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 138 रन बनाए। टीम की ओर से फराज ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में जहीरुद्दीन ने तीन, अनूप व वैभव ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल ने 26.5 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से वैभव पांडेय ने 44 रन व यश अरोरा ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में फराज व विजय सिंह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। वैभव पांडेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। एचएएल मैदान पर खेले गए...